सुपौल में सांसद पप्पू यादव ने पुलिस पर जमकर बोला हमला, कहा- नशे के सौदागार के साथ करते कारोबार

सुपौल: पूर्णियां के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव छातापुर पहुंचे, जहां मुख्यालय स्थित खाद विक्रेता पंकज कुमार भगत के घर गये और बीते दिनों उनकी मां रामदुलारी देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Advertisement

वहीं महद्दीपुर बाजार निवासी कासिम खान के न्यायाधीश पुत्र अफजल खान के निकाह उपरांत रिसेप्शन पार्टी में शरीक हुए. जहां सांसद ने नवदंपत्ति को आशिष देते सुखमय जीवन की कामना की. तत्पश्चात पत्रकारों से मुखातिब सांसद ने कहा कि ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में ड्रग्स का कारोबार फैल गया है. इलाके के 90 प्रतिशत युवा व किशोर वर्ग ड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने लगे हैं. ड्रग्स, स्मैक, गांजा, सुलेशन, व्हाइटनर इत्यादि का सेवन कर रहे बच्चों पर उसके मां बाप जानकर भी अनजान बने रहते हैं. बताया कि पुलिस ने ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ को अपने कमाई का जरिया बना लिया है. धंधेबाजों से सांठगांठ कर उससे पुरा लूट रहा है, नतीजा है कि नशे का कारोबार व्यापक स्तर पर फलफूल रहा है.

उन्होंने ड्रग्स के फैलते कारोबार को किसी गहरी साजिश का हिस्सा बताया. ताकि बच्चों के अंदर विद्रोह करने की क्षमता, जुल्म, अन्याय, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के खिलाफ लड़ने के जज्बे को खत्म कर दिया जाए. कहा कि सामाजिक स्तर से ही सार्थक प्रयास कर नशे के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगाया जा सकता है. वे भी संसद के अंदर और बाहर ड्रग्स सहित अन्य नशे के कारोबार पर अपनी चिंताओं से अवगत कराते रहते हैं. सांसद ने 24 अप्रैल को पीएम मोदी के मधुबनी दौरे पर तंज कसा और कोसी-सीमांचल व मिथिलांचल को विशेष पैकेज देने की मांग की. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्या मधुबनी पहुंच रहे पीएम वहां की बंद पडे़ तीनों चीनी मिल, मधुपुर में बंद पडे़ दुध उत्पादन फैक्ट्री को विशेष पैकेज देकर चालू करने की घोषणा करेंगे. एशिया का सबसे बडा व राज दरभंगा के समय का पेपर मिल बंद है जिसे अभी तक चालू क्यों नहीं किया गया. बाढ़ से निजात के लिए नदियों को जोड़ने वाली योजना तथा हाईडैम निर्माण पर सिर्फ चर्चा होती है. लेकिन धरातल पर इस दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया. कुरसेला से भीमनगर रेल लाइन भाया बिहारीगंज, खुर्दा, जदिया, छातापुर, भीमपुर, वीरपुर के लिए 20 साल पहले शिलान्यास किया गया था। लेकिन इस योजना के लिए आवंटित राशि को लौटा लिया गया. इस बार जब वे सांसद बने तो सदन में लगातार आवाज उठाया तब जकर 170 करोड़ रुपये जारी किया गया. लंबे संघर्ष के बाद वीरपुर व सहरसा को उड़ान योजना में शामिल किया गया. इलाके में रेल व रोड कनेक्टिवीटी बढाने के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे, कहा कि वे डोमिसाइल के विरोध में नहीं हैं, लेकिन बिहार के यूवाओं को 80 प्रतिशत स्थान मिलना चाहिए.

सांसद ने बताया कि कोसी-सीमांचल व मिथिलांचल दुनियां को 92 प्रतिशत मखाना देती है. लेकिन मखाना बाजार से बाहर क्यों हो जाता है. मौके पर सुभाष कुमार यादव, मिन्नतुल्लाह खान, प्रो. सच्चिदानंद यादव, रघुनंदन प्रसाद यादव, राजा सिंह, मुकेश कुमार, जयकृष्ण कुमार सिंह, राजेश मेहता, मुस्तफा खान, मु. वकील, सैफ अली खान, समशाद खान, जफरूल हौदा, सगमलाल मुखिया, कमल पासवान, मु. तालीव आदि थे.

 

Advertisements