मऊगंज में उद्योग क्रांति की दस्तक: पतंजलि ग्रुप लगाएगा 1000 करोड़ का एकीकृत प्रसंस्करण केंद्र…

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के विकास को नई उड़ान देने जा रहे हैं आचार्य स्वामी बालकृष्ण जी, जिनका आज मऊगंज आगमन हुआ, इस दौरान कलेक्टर, एसडीएम मऊगंज, तहसीलदार सहित उद्योग विभाग के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वामी बालकृष्ण जी ने मऊगंज के घुरेहटा क्षेत्र में आवंटित भूमि का दौरा किया, जहां पतंजलि ग्रुप 400 एकड़ में एकीकृत प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने जा रहा है.

यह कदम मऊगंज जिले के लिए औद्योगिक क्रांति जैसा है। पतंजलि ग्रुप यहां लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर एक ऐसा केंद्र बनाएगा, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण, आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माण, प्राकृतिक चिकित्सा, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, और अन्य व्यावसायिक सुविधाएं शामिल होंगी। यह केंद्र हरिद्वार स्थित फूड एंड हर्बल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

बनारस-नागपुर रूट पर स्थित 157.9 हेक्टेयर भूमि पर बनने जा रहे इस औद्योगिक केंद्र से न सिर्फ क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसके साथ ही पतंजलि ग्रुप ने विंध्य क्षेत्र के किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनके द्वारा उत्पादित सभी कृषि उत्पादों की खरीदी की जाएगी। खासतौर पर संतरा और नींबू जैसे फलों की खरीदी को लेकर योजना तैयार की जा रही है.

भोपाल में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने पतंजलि को भूमि आवंटन की सूचना के साथ 26 करोड़ रुपए की डिमांड भी भेजी है। संभावना है कि मई के पहले सप्ताह में पतंजलि की तकनीकी टीम मऊगंज पहुंचेगी और निर्माण कार्य की दिशा में आगे बढ़ेगी.

मऊगंज में यह निवेश न केवल उद्योग की नींव रखेगा, बल्कि विकास, रोजगार और किसान समृद्धि का नया अध्याय भी रचेगा.

Advertisements
Advertisement