रीवा: सीधी जिले की एक महिला के साथ दुष्कर्म और उसे कुएं में फेंकने की सनसनीखेज घटना सामने आई है, महिला को गंभीर अवस्था में ताला थाना क्षेत्र के एक कुएं से बरामद किया गया.
पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि एक महिला कुएं में घायल अवस्था में पड़ी है, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़िता ने बताया कि वह सीधी जिले के एक गांव की रहने वाली है और मजदूरी के लिए रीवा आई थी, एक व्यक्ति ने उसे काम दिलाने का झांसा देकर ताला थाना क्षेत्र में बुलाया। वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और देर शाम उसे कुएं में धकेल दिया.
महिला के मुताबिक, आरोपी ने उसका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। पूरी रात महिला कुएं में पड़ी रही, सुबह ग्रामीणों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपी की पहचान “राजू” के रूप में की है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है, स्थानीय लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और कठोर सजा दिलाने की मांग की है.
फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, पीड़िता का इलाज जारी है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.