राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली:खरगोन में एसएफ जवान ने की खुदकुशी

खरगोन में एसएफ (स्पेशल फोर्स) के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी सर्विस राइफल गर्दन पर रखकर गोली चला दी। गोली सिर के पार निकल गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना जिले के गोगावां क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की है। जवान का नाम राजकुमार शर्मा है। वह इंदौर का रहने वाला था और फर्स्ट बटालियन की सी कंपनी में तैनात था।

जवान ने ऐसा क्यों किया, इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली जानकारी के अनुसार, जवान राजकुमार गोगावां में शीतला माता मंदिर के सामने स्थित चौकी पर ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी के दौरान ही उसने यह कदम उठाया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के जवान और अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजकुमार की जान जा चुकी थी।

चौकी क्षेत्र को सील किया गया घटना के बाद चौकी क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एफएसएल टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

किसी को कोई परेशानी शेयर नहीं की: एसपी एसपी धर्मराज मीणा ने एफएसएल टीम के साथ गोगावां पहुंचकर लगभग 3 घंटे तक जांच की। उन्होंने मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई। कंपनी कमांडेंट और साथियों से चर्चा की। एसपी ने बताया कि राजकुमार 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर आए थे। उन्होंने किसी तरह की परेशानी शेयर नहीं की। वह खुश थे।

एसपी ने बताया शीतला माता चौकी के पास गार्ड रूम में जवान राजकुमार शर्मा (42) ने शुक्रवार शाम 4.57 बजे खुद पर गोली चलाई। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। एफएसएल की टीम भी कार्रवाई में लगी है।

 

Advertisements
Advertisement