फतेहपुर मे दर्दनाक सड़क हादसा : बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे दंपती समेत 4 की मौत,2 घायल

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा हाईवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के घुसने से हुआ. दुर्घटना में कार सवार दंपती समेत 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

 

जबकि एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. वहां से घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डंपर में पीछे से टकराई कार

जानकारी के अनुसार, झांसी जिले के शहर स्थित दीनदयाल नगर के रहने वाले रामकुमार शर्मा (55) एवं पत्नी कमलेश भार्गव (50) के साथ गुरू सराय, झांसी निवासी शुभम (35), पराग चौबे (50), 35 वर्षीय चारू पत्नी आदित्य और 12 वर्षीय काश्विक सहित 6 लोग अर्टिगा कार से बेटे आदित्य की अस्थियां विसर्जन करने के लिए शुक्रवार की रात करीब 10 बजे झांसी से प्रयागराज के लिए निकले थे.

शनिवार की सुबह करीब 5 बजे जैसे ही कार सवार खागा कोतवाली के प्रयागराज कानपुर हाईवे पर सुजानीपुर चौराहा के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार हाईवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी. हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास से लोग तथा वहां से गुजर रहे राहगीरों, दुकानदारों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना-पुलिस को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर पुलिस के पहुंचने से पहले ही डंपर चालक मौके से वाहन समेत भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी हरदों पहुंचाया. यहां पर डॉक्टर ने रामकुमार सहित उनकी पत्नी कमलेश, शुभम व पराग को मृत घोषित किया. चारु और बच्चे कश्विक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisements