अयोध्या के पौराणिक कुंडों की सफाई के लिए विशेष अभियान, पृथ्वी दिवस पर चलेगा जन-जागरूकता कार्यक्रम

अयोध्या: अयोध्या धाम में स्थित पौराणिक और धार्मिक महत्व वाले कुंडों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान की शुरुआत की है, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सीताकुंड, विद्याकुंड, दशरथकुंड और मनिमुनि कुंड सहित कई प्रमुख जल स्रोतों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, जल की गुणवत्ता, जल निकासी और सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

Advertisement

नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, जिससे आमजन में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके.

कुंडों की निगरानी और सफाई के लिए बनेगा रोस्टर
नगर आयुक्त ने सभी कुंडों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए रोस्टर तैयार करने, प्लास्टिक और अन्य कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण की व्यवस्था करने और जल की शुद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, जिन कुंडों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें जल्द से जल्द नगर निगम को हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी.

टोल फ्री नंबर और चेतावनी संदेश होंगे प्रदर्शित
जन सहयोग और निगरानी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी कुंडों के बाहर टोल फ्री नंबर 1533 अंकित किया जाएगा और “गंदगी न फैलाएं” जैसे चेतावनी संदेश लिखवाए जाएंगे.

पैडल बोट और सौंदर्यीकरण की योजना
कुंडों की सफाई को और प्रभावी बनाने के लिए पैडल बोट खरीदी जाएगी। इसके साथ ही अग्निकुंड (सीताकुंड वार्ड) और मनिमुनि कुंड (मणिपर्वत क्षेत्र) के सौंदर्यीकरण के लिए श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

जन-सहभागिता से होगा कुंडों का संरक्षण
नगर आयुक्त ने कहा कि अयोध्या की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े इन कुंडों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, ये न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं बल्कि पर्यावरणीय संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं, उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए आगे आएं और इसे जन-आंदोलन का रूप दें.

Advertisements