जयपुर में डुंगरपुर मेडिकल कॉलेज के MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र को रैगिंग के बाद चार बार डायलिसिस करानी पड़ी. कॉलेज के सीनियर्स ने पिछले महीने उसे इस कदर रैगिंग के दौरान प्रताड़ित किया था कि उसकी किडनी में इंफेक्शन हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में चार बार डायलिसिस से गुजरना पड़ा.
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार डुंगरपुर सदर थाना के एसएचओ गिरधारी सिंह ने बताया कि सेकंड ईयर के सात छात्रों ने पीड़ित से कॉलेज में 15 मई को 300 बार उठक-बैठक कराई थी. इतनी बार एक साथ सिटअप्स करने से छात्र के किडनी पर काफी दबाव पड़ा. इस कारण उसकी किडनी में गड़बड़ी आ गई और उसमें इंफेक्शन हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहा छात्र
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्र को इसके बाद अहमदाबाद में एक सप्ताह के लिए हॉस्पिटलाइज्ड होना पड़ा. इस दौरान चार बार उसे डायलिसिस से गुजरना पड़ा. हालांकि, अब छात्र की हालत स्थिर है और उसने 15 जून को फिर से कॉलेज ज्वाइन कर लिया.
कॉलेज प्रिंसिपल ने आरोपी छात्रों पर दर्ज कराया मामला
इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराया. कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी की जांच दोषी पाए जाने के बाद प्रिंसिपल ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि पीड़ित ने पिछले साल सितंबर में कॉलेज में दाखिला लिया था.
7 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि छात्र को इससे पहले भी रैगिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन, उसने इस बारे में कंप्लेन नहीं की थी. ताजा मामला तब सामने आया, जब कॉलेज ऑथरिटी को ऑनलाइन माध्यम से 20 जून को एक शिकायत मिली. इसके बाद एक जांच कराई गई. अब सात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है.