छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक शादीशुदा सनकी आशिक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की दिन दहाड़े चाकू गोदकर हत्या कर दी. उसने सरेराह युवकी को 11 बार चाकू घोंपा. इस दौरान वहां काफी भीड़ भी थी. लेकिन किसी ने भी युवती की मदद करने की कोशिश नहीं की. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग गया. लेकिन घटना के 7 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का नाम दुर्गेश प्रजापति है और वह पेट्रोल पंप में काम करता है. उसकी पहले से ही दो शादियां हो चुकी हैं. एक बीवी उसके साथ नहीं रहती. इसलिए वो दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. उसे दोनों पत्नियों से दो दो बच्चे भी हैं. पत्नी होने के बाद भी उसका रंजना यादव नामक युवती से अफेयर चल रहा था. लेकिन रंजना ने जब उससे रिश्ता तोड़ दिया तो दुर्गेश इसे बर्दाश्त न कर पाया. उसने फिर रंजना को मार डाला. हत्या की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी दुर्गेश प्रजापति घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे मरवाही इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सुबह लगभग 11:30 बजे गौरेला शहर में एक एटीएम के सामने हुई. झगराखंड गांव की रहने वाली युवती रंजना यादव अपने मामा के बेटे के साथ कहीं जा रही थी.
तीन साल से था अफेयर
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कॉलेज स्टूडेंट रंजना यादव, जो यहां एक ब्यूटी पार्लर में भी काम करती थी, पिछले तीन सालों से प्रजापति के साथ रिलेशन में थी. पेट्रोल पंप पर काम करने वाला दुर्गेश प्रजापति पहले ही दो बार शादी कर चुका है. रंजना ने दो महीने पहले उससे बात करना बंद कर दिया था और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. इससे नाराज होकर, प्रजापति ने रंजना पर हमले की योजना बनाई.
रंजना को 11 बार घोंपा चाकू
दुर्गेश प्रजापति बुधवार को सुबह पेट्रोल पंप के लिए निकला. लेकिन वो वहां नहीं गया. बल्कि रंजना का पीछा करने लगा. जब रंजना अपने भाई के साथ दोपहिया वाहन पर कहीं जा रही थी तभी प्रजापति ने उसे रोका और उसके साथ बहस करने लगा. रंजना के भाई ने तब दुर्गेश की इस हरकत के बारे में फोन पर अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी. तभी दुर्गेश ने चाकू निकाला और रंजना पर 11 बार हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई.
7 घंटे के अंदर गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. आरोपी व्यक्ति की भी तलाश शुरू की गई. लगभग सात घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को मरवाही क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.