Left Banner
Right Banner

आप अकेले नहीं, देश और NCW आपके साथ…मुर्शिदाबाद में दंगा पीड़ितों से मिलीं विजया, दिया न्याय का भरोसा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने बंगाल के हिंसा प्रभावित जिलों मुर्शिदाबाद, मालदा और धुलियान पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया. राष्ट्रीय महिला आयोग के अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने भी मुर्शिदाबाद में दंगा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. एनसीडब्ल्यू पीड़ितों को आश्वासन दिया कि भविष्य में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र हर आवश्यक कदम उठाएगा.

एनसीडब्ल्यू प्रमुख विजया राहतकर ने पीड़ितों से कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि केंद्र उनके साथ है. उन्होंने मुर्शिदाबाद में पीड़ितों से कहा कि हम आपकी दुर्दशा का पता लगाने आए हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. ऐसा न सोचें कि आप अकेले हैं. देश और आयोग आपके साथ है. उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगा.

पीड़ितों ने राहतकर से कहा हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थायी बीएसएफ शिविर स्थापित किए जाएं. वहीं, मानवाधिकार आयोग ने जाफराबाद इलाके में मारे गए पिता पुत्र हरगोविंद और चंदन के परिजनों से भी मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया. मानवाधिकार और महिला आयोग जांच के बाद केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

महिलाओं पर अत्याचार स्वीकार्य नहीं- विजया

मुर्शिदाबाद जिले में दंगा प्रभावित शिविर में महिलाओं ने हिंसा के दिनों के दौरान अपनी दुर्दशा बताई. राहतकर ने कहा महिलाओं के ऊपर अत्याचार किए गए हैं, जो स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे. राहतकर ने उन्हें भरोसा दिया कि भविष्य में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र द्वारा सभी कदम उठाए जाएंगे. इससे पहले विजया ने 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में भड़की हिंसा का स्वत: संज्ञान लिया था.

हिंसा में गई थी तीन लोगों की जान

वक्फ कानून के विरोध बंगाल के कई जिलों में हिंसा भड़की थी. 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में हिंसा में लगभग हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई थी. सैकड़ों परिवारों ने अपना घर बार छोड़ दिया. ये सभी अलग-अलग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. राहतकर ने मुर्शिदाबाद और मालदा में जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की.

Advertisements
Advertisement