सूरजपुर में पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी बैंक चोरी की वारदात टल गई। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
घटना 17-18 अप्रैल की रात की है। थाना झिलमिली के आरक्षक रामसुभग रवि और सैनिक अनिल विश्वकर्मा रात्रि गश्त के दौरान बैंकों और एटीएम की जांच कर रहे थे। सेन्ट्रल बैंक की झिलमिली शाखा की जांच के दौरान उन्होंने बैंक के पीछे सेंधमारी का प्रयास देखा।
दोनों जवानों ने तुरंत नाइट ऑफिसर प्रधान आरक्षक सुखनंदन सिंह श्याम को सूचित किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
बड़ी वारदात को टालने में सफलता मिली
डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को अपराधों की रोकथाम, बैंकों व एटीएम की सुरक्षा के लिए प्रभावी गश्त के निर्देश दिए हैं। वे खुद इसकी निरंतर निगरानी कर रहे हैं। जवानों की सतर्कता से एक बड़ी वारदात को टालने में सफलता मिली है।
सब्बल, पेचकश, लेकर आए थे आरोपी
मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 69/2025 धारा 331(4), 305(ई), 62 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि सेंट्रल बैंक भैंयाथान में चोरी करने का योजना बनाकर 18 अप्रैल की रात में सब्बल, पेचकश, पलाश लेकर बाइक से आया था।
पैसे खोज रहे थे तभी पुलिस वालों ने पकड़ लिया
वहीं, बैंक के पीछे जाकर सब्बल से दिवाल में सेंध मारकर बैंक से पैसा चोरी के लिए घुसा था और पैसा खोज रहा था, इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के निशानदेही पर सब्बल, पेचकश, पलाश व मोटर साइकल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।