बाइक सवार बदमाशों का तांडव, शांति विहार में युवक पर ईंटों से हमला

बरेली : सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शांति विहार निवासी 28 वर्षीय संजीव पुत्र श्यामलाल पर शुक्रवार को बाइक सवार तीन अज्ञात दबंगों ने हमला कर दिया घटना उसे समय हुई जब संजीव काम करके अपने घर लौट रहा था,हमले में युवक घायल हो गया परिजन घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचें जहां उसका उपचार चल रहा है.

Advertisement

 

बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री के पास दबंगों ने संजीव को रोक लिया और उसकी जेब में रखा मोबाइल व नगदी छिनने लगे जब संजीव ने इसका विरोध किया तो आरोपीयो ने उसे पर लाठी डंडे और ईट से हमला कर दिया जिससे संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया.

राहगीरो ने जैसे तैसे घायल को घर पहुंचाया जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात दबंगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

Advertisements