लखीमपुर खीरी : शारदानगर मार्ग पर तेतारपुर गांव के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं बस भी पेड़ से टकरा गई, जिससे चार सवारियों चोटिल हो गईं.
लखीमपुर खीरी में शारदानगर मार्ग पर तेतारपुर गांव के पास शनिवार दोपहर बस की टक्कर से अमरोहा निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे चार यात्री चोटिल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.
पुलिस के मुताबिक अमरोहा के निजामपुर सेनधरी निवासी बलवंत अपने पुत्र आनंद कुमार और साले विजय के साथ शनिवार को शारदानगर गए थे. दोपहर बाद पिता और पुत्र एक बाइक से और विजय दूसरी बाइक से वापस लखीमपुर जा रहे थे। फूलबेहड़ क्षेत्र में तेतारपुर गांव के पास मोड़ पर बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार बस ने चपेट में ले लिया.
मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत
हादसे में बलवंत (52 वर्ष) और उसके पुत्र आनंद (35वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक से चल रहे विजय बाल-बाल बचे। बाइक से भिड़ने के बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे बस सवार यात्री निघासन के रकेहटी निवासी इनायत अली और बाराबंकी निवासी प्रहलाद, गीता देवी, सुनीता देवी और बुजुर्ग चेतरी देवी समेत चार सवारियां चोटिल हो गई.
प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि अमरोहा निवासी मृतक पिता और पुत्र शहर के राजापुर चौराहे के पास जड़ी बूटी बेचने का काम करते थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं बस में कुछ सवारियों को मामूली चोट आई है। घायलों का उपचार कराया गया है.