चंदौली: भूमि विवाद और धनउगाही पर जिलाधिकारी सख्त, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

चंदौली: तहसील सकलडीहा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

कार्यक्रम में भूमि विवाद और धनउगाही की शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तहसील व ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है और सभी अधिकारी इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें.

भूमि विवाद जैसे मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर निस्तारण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बीडीओ सकलडीहा को कार्यप्रणाली में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए और उप जिलाधिकारी से बेहतर फीडबैक सुनिश्चित करने को कहा

इस आयोजन में कुल 170 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतें संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंपी गईं.

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई. के. राय, जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements