बिजनौर में दहेज के लालच में ज़हर देकर हत्या, दो आरोपी गिरफ़्तार, दो अब भी फरार

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, मुजफ्फरपुर देवीदास गांव की रहने वाली काजल को ससुराल वालों ने कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया.

मृतका के भाई हरचंदपुर निवासी आशेन्द्र सिंह की तहरीर पर थाना नहटौर में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों — सचिन और भीष्म सिंह  को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, शादी के बाद से ही काजल को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आखिरकार उसे ज़हर देकर मौत के हवाले कर दिया गया.

थाना नहटौर पुलिस की सक्रियता और तत्परता से दो नामजद आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। पुलिस शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है और काजल को न्याय दिलाने का भरोसा दिया जा रहा है.

यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है और एक बार फिर दहेज जैसी कुप्रथा की भयावह सच्चाई सामने लाती है.

Advertisements