लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकेसरा में 18 अप्रैल को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई. यह हादसा उस स्थान पर हुआ जहाँ वर्षो पूर्व पंचायत द्वारा माटी निकालने के लिए खुदाई की गई थी. ग्रामीणों के अनुसार यह गड्ढा लगभग 25 से 30 फीट गहरा है, जिसमें हर मौसम में पानी भरा रहता है. इस समय भी इसमें करीब 20 फीट पानी मौजूद है.
घटना के दिन कमलेश सेन का 8 वर्षीय पुत्र अमन सेन और उसका 10 वर्षीय भांजा पूरव सेन खेलते-खेलते बिछिया नदी की ओर चले गए. अनजाने में वे गहरे गड्ढे की ओर बढ़े और फिसलकर उसमें गिर गए. दुर्भाग्यवश, दोनों बच्चे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. बताया गया कि घटना के समय कमलेश सेन के घर में शादी समारोह चल रहा था, जिससे परिजन व्यस्त थे. जब देर शाम तक बच्चे दिखाई नहीं दिए, तो परिवारवालों ने आसपास खोजबीन शुरू की पूरी रात ढूँढने के बावजूद बच्चों का कुछ पता नहीं चला. अगले दिन दोपहर में स्थानीय लोगों ने गड्ढे में बच्चों की लाश तैरती देखी, जिसकी सूचना तुरंत सरपंच द्वारा लौर थाना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए मऊगंज स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया. इस हृदयविदारक हादसे के बाद ग्रामीणों ने पंचायत से मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गड्ढे के चारों ओर मजबूत जाली या दीवार बनाई जाए. ग्रामीणों का कहना है कि जिनका जाना था वो चले गए, मगर अब और किसी माँ की गोद सूनी न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.