Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के जयंत कोयला खदान में हैवी ब्लास्टिंग से एक पुराना कच्चा मकान गिर गया, ब्लास्टिंग से गिरे मकान में एक 14 वर्षीय बालिका दब गई, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि, तेज ब्लास्टिंग होने से वार्ड नंबर-8 में बने मुर्तजा कुरैशी के कच्चे मकान की दीवार बाहर की तरफ गिरी लेकिन मकान का छज्जा नीचे गिरा, जिसकी चपेट में आने से 14 वर्षीय बालिका जेनीवा घायल हो गई। जेनीवा के पैर में गंभीर चोट पहुंची है, जिसे इलाज के लिए पहले केंद्रीय चिकित्सालय लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मुर्तजा खान का कहना है कि, उनका मकान पुश्तैनी रूप से बना हुआ है, उसी मकान में वे परिवार सहित रहते हैं। मकान अधिग्रहण किए जाने के लिए एनसीएल प्रबंधन द्वारा नापी की जा चुकी है, हैवी ब्लास्टिंग से मकान गिरने पर पीड़ित द्वारा एनसीएल प्रबंधन से आर्थिक मदद दिए जाने की गुहार लगाई गई है। मकान गिरने और बालिका के घायल होने की सूचना पीड़ित द्वारा मोरवा थाना पुलिस को भी दी गई है.