‘कभी हमारी गोद में आकर बैठ जाते हैं, सिर्फ कुर्सी के लिए साथ हैं मोदी-नीतीश…’, खड़गे का BJP-JDU पर निशाना

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा. चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. रविवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के बक्सर के दलसागर स्टेडियम में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गठबंधन को मौकापरस्त बताया. साथ ही नेशनल हेराल्ड केस में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और संघ पर डराने की राजनीति का आरोप लगाया.

Advertisement

बक्सर में गरजे खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बिहार में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी का गठबंधन मौकापरस्त है. नीतीश सिर्फ कुर्शी के लिए बार-बार पाला बदलते हैं. नीतीश ने उससे गठबंधन किया, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी.

बिहार के लोगों को सीएम नीतीश से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2015 में प्रदेश को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ? PM मोदी झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं. बिहार में एनडीए सराकर इस बार जानी चाहिए. खड़गे ने लोगों से अपील की है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को वोट दें.

नेशनल हेराल्ड केस पर क्या बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल करवाकर बीजेपी बदले की राजनीति कर रही. लेकिन, हम डरने वाले नहीं हैं. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए जान दी है.

BJP-RSS पर आरोप

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कमजोर तबकों के खिलाफ है. ये जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटते हैं. ये लोग महिलाओं, गरीब और पिछड़ों के हित में नहीं सोच सकते.

वक्फ पर क्या बोले खड़गे?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और संघ ने जानबूझकर वक्फ संशोधन बिल लाया है. ताकि समुदायों के बीच दरार पैदा किया जा सके.

Advertisements