डीडवाना – कुचामन : कुचामन शहर एक बार फिर सुरों, तालों और नृत्य की मधुर गूंज से जीवंत होने जा रहा है. भारतीय संगीत सदन द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन संगीत एवं नृत्य शिविर 2025 का भव्य शुभारंभ 5 मई से होने जा रहा है। यह आयोजन स्वर्गीय उर्मिला देवी सत्यनारायण कनोई (मुंबई) की स्मृति में, उनके सौजन्य से संपन्न होगा.
Advertisements