नीले ड्रम का खौफ: लोको पायलट ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, पत्नी बोली- मेरठ वाले मर्डर की तरह करेंगे हत्या

रेलवे के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने सिगरा थाने में पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुमित के अनुसार, उनकी पत्नी साक्षी ने धमकी दी है कि मेरठ वाले मर्डर की तरह तुम्हारी हत्या करेंगे। साक्षी और उसके भाई रविराज ने उन्हें जमकर पीटा भी है। दोनों ने उन्हें धमकी दी है कि तीन दिन के अंदर उनकी हत्या करवा देंगे।

Advertisement

बिहार के गया के तरारी गांव के मूल निवासी सुमित कुमार वाराणसी लॉबी में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट हैं। सुमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर में बताया कि वह पत्नी साक्षी के साथ छित्तूपुर में किराये के मकान में रहते हैं।

साक्षी के मोबाइल फोन में उसकी और उसके भाई रविराज की कॉल रिकार्डिंग में उन्होंने अपनी हत्या का प्लान सुना। इस बारे में जब साक्षी से पूछा तो वह बोली कि मेरठ वाले मर्डर की तरह तुम्हारी हत्या करेंगे। इसके बाद उनकी पत्नी ने अपने भाई को बुलाया। दोनों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई की।

सुमित ने पुलिस को बताया कि पत्नी उनकी हत्या कराकर नौकरी पाना चाहती है। उन्हें डर है कि कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वादी की ओर से दिए गए पेन ड्राइव की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisements