लखीमपुर खीरी: निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने शारदा नदी पर बने घाघी नाले के पुल से छलांग लगा दी। युवती का दुपट्टा पुल की रेलिंग में बंधा मिला, तब घटना की जानकारी हुई। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने युवती की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू कराया है.
जानकारी के अनुसार, झौउवापुरवा निवासी कामता प्रसाद की बेटी मैना की शादी आने वाली 30 अप्रैल को होनी थी। परिजनों का कहना है कि वह रविवार की सुबह से ही घर से लापता थी। काफी तलाश के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पुल पर जाकर देखा गया। पुल पर रेलिंग में बंधा उसका दुपट्टा देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी है, फिलहाल, गोताखोर नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। खबर लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.