बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया जहां एक 6 महीने की बच्ची को किसी ने झाड़ियां में फेंक दिया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
शहर कोतवाली के चौपाला स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के पीछे झाड़ियां है. वहां से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो कॉलोनी के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां एक बच्ची रो रही थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को फौरन जिला अस्पताल ले जाया जहां उसका इलाज चल रहा है.
अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को पहनाए नए कपड़े पिलाया दूध
बच्ची के चेहरे पर हल्की चोटे है. बच्ची को तत्काल बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया जहां बच्चा वार्ड में तैनात इंचार्ज संगीता और मेडिकल स्टाफ में उसका इलाज शुरू किया. उसे साफ कपड़े पहनाकर दूध भी पिलाया बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोग मोबाइल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बच्ची को पहचान कराने की कोशिश करते रहे वहीं लोगों में बच्ची को इस हालत में छोड़ने वाले मां-बाप के खिलाफ गुस्सा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है. ताकि पता चल सके कि किस मां बाप ने इस बच्ची को इस तरह से झाड़ियां में फेंका है.
सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एक बच्ची झाड़ियां में लिए स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिस जगह बच्ची मिली है उसे जगह के आसपास कैमरों को चेक किया जा रहा है.