रीवा: पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी मोहम्मद सैफ उर्फ़ बोग्गा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा और कमरे के बाहर लगे ताले की चाबी बरामद की है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
दिनांक 19 अप्रैल 2025 को बिछिया थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड क्रमांक 45, कुठुलिया स्थित मकान मालिक विनीत कुशवाहा के घर की ऊपरी मंजिल पर मोहम्मद सैफ किराए पर रह रहा था. कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था और अंदर से दुर्गंध आ रही थी.
सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और फोटो शाखा को भी बुलाया गया. जांच में कमरे के अंदर मोहम्मद सैफ की पत्नी जैसमीन बेगम का शव पाया गया. मृतिका नवविवाहिता थी, जिसके चलते मर्ग पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मोहम्मद सैफ को अपनी पत्नी पर चरित्र संबंधी शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. 18 अप्रैल की सुबह 10 बजे विवाद के दौरान उसने दुपट्टे से गला घोंटकर जैसमीन की हत्या कर दी और कमरे को ताला लगाकर फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद ली. 24 घंटे के भीतर सिलपरा बाईपास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान सैफ ने हत्या करना स्वीकार कर लिया.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और जैसमीन का प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन सैफ को पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी शक के चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. 18 अप्रैल को हुए विवाद में सैफ ने गुस्से में आकर जैसमीन की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस इसे गंभीरता से लेकर साक्ष्य जुटाने में लगी है.