‘मेरा इलाज पहले कर दो…’ मरीज की बात सुनकर डॉक्टर को आया गुस्सा, बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर पीटा..

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीट-घसीट कर पीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिला अस्पताल में 17 अप्रैल 2025 को करीब 11:30 बजे इलाज कराने गए उधो लाल जोशी ओपीडी संख्या 14 में पहुंचे. वहां ड्यूटी डॉ. राजेश मिश्रा लोगों का इलाज कर रहे थे. इस दौरान उधो लाल जोशी को देर होने लगी तो बुजुर्ग ने कहा कि मेरा इलाज पहले कर दो, इसी बात को लेकर बहस हो गई.

डॉक्टर को इतना गुस्सा आ गया कि अपने एक अस्पताल कर्मी के साथ बुजुर्ग को घसीटते हुए बाहर की तरफ लेकर गए और थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना का वीडियो भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, जो वायरल हो गया.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जीएल अहिरवार ने बताया कि घटना के समय बताया गया था कि बुजुर्ग ने डॉक्टर से बदतमीजी की थी, मगर शक था, इसलिए जांच कमेटी बनाई थी. आज जो वीडियो वायरल हुआ है, इसमें डॉक्टर राजेश मिश्रा खुद मारपीट करते हुए दिख रहे हैं, साथ में एक रेड क्रॉस का कर्मचारी नजर आ रहा है, जिसका चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा. अब इस मामले को लेकर जांच नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डॉक्टर के खिलाफ FIR तो होगी ही, साथ में टर्मिनेट की कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisements