कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया. रविवार को बेंगलुरु में अपने आवास में ओम रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. शुरुआती जानकारी के अनुसार, डीजीपी की पत्नी पल्लवी ही हत्या की आरोपी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को थाने लेकर गई है. वहीं, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दोनों पति-पत्नी के बीच कई सालों से वैवाहिक जीवन में मतभेद चल रहा था. पैसों को लेकर भी झगड़े हुआ करते थे. दोनों का एक बेटा और बेटी भी है.
प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और बिहार से थे. 28 फरवरी, 2015 को कर्नाटक के डीजी और आईजीपी बने और जनवरी 2017 में सेवानिवृत्त हुए.
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत करते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 4 से 4:30 बजे के बीच हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मृत्यु की जानकारी मिली. उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह इस घटना के संबंध में शिकायत दे रहे हैं. उस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
FIR दर्ज होने पर की जाएगी विस्तृत जांच
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या का मामला आंतरिक हो सकता है. ऐसा लग रहा है कि ओम प्रकाश पर किसी धारदार हथियार से हमला किया. जिससे रक्तस्राव और उनकी मृत्यु हो गई.