पिछले एक हफ्ते में बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद से ही उनका जमकर विरोध हो रहा है. अब तो डायरेक्टर को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. यहां तक कि ब्राह्मण महासभा ने एक मीटिंग रखी जिसमें अनुराग कश्यप के मुंह को जो काला करेगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अनुराग कश्यप को उनके इस बयान पर नाराजगी जताई है और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फटकार लगाई है.
अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर ब्राह्मण समाज भड़का हुआ है और उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं. एक्टर-डायरेक्टर पर केस भी दर्ज हुए हैं ऊपर से कई ब्राह्मण संगठन उनकी इस बयानबाजी के लिए उन्हें सबक सिखाने के लिए उतावला नजर आ रहा है. हाल ही में सर्व ब्राह्मण महासभा और चाणक्य सेना के चीफ पंडित सुरेश मिश्रा ने 6 बड़े ब्राह्मण ग्रुप के साथ एक मीटिंग रखी. इसमें चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ शामिल थे. मीटिंग में सभी ने मिलकर ऐलान किया है कि जो भी अनुराग कश्यप के चेहरे को काले रंग से पोतेगा उसे 1 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा.
क्या है पूरा मामला?
अनुराग कश्यप ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अनंत महादेवन की फिल्म की रिलीज में हो रही देरी पर अपनी नाखुशी जताई. इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे बवाल मच दिया. उन्होंने एक शख्स के जवाब में कमेंट करते हुए जो कहा उसके बाद से ही ब्राह्मण समाज समेत पूरे देश में अनुराग कश्यप को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है. अनुराग ने हालांकि माफी मांग ली है लेकिन उनका विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है