Madhya Pradesh: रीवा में बाइक को टक्कर मारने के बाद बस पलटी: 2 की मौत, 5 घायल

Madhya Pradesh: रीवा से सेमरिया जा रही यात्रियों से भरी बस ने बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

हादसा रविवार शाम करीब 4:00 बजे हरदुआ में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने राहत और बचाव कार्य कर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरा हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। जहां बस ने बाइक को ओवरटेक करना चाहा। इसी दौरान बस बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई और यह हादसा हो गया.

‘प्राथमिक इंतजाम भी होते तो बच सकती थी जान’ सेमरिया निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरी गलती तेज रफ्तार बस के ड्राइवर की थी, जिसने तेज रफ्तार होने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर सेमरिया अस्पताल में इलाज के लिए बुनियादी इंतजाम भी होते तो शायद दोनों घायलों की जान बच सकती थी.

सिस्टम फेलियर ने ली जान नरेंद्र के मुताबिक, सिस्टम फेलियर ने सड़क हादसे में घायल बाइक सवारों की जान ले ली। एंबुलेंस को भी बुलाया गया, लेकिन हादसे के करीब 45 मिनट बाद भी कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। नरेंद्र ने खुद दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisements
Advertisement