चंदौली: अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की और 9 तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने परशुरामपुर सिकटिया शराब ठेके के पास छापा मारा। पुलिस को देखकर तस्कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 9 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और 1 बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड की 106 लीटर अंग्रेजी शराब, 7 पिट्ठू बैग, 2 ट्रॉली बैग, और एक बोरी में छिपाई गई शराब बरामद की। शराब बिहार ले जाई जा रही थी, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना अलीनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, गोविंद सिंह, कांस्टेबल धीरेन्द्र, शैलेन्द्र यादव, और हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव ने अहम भूमिका निभाई।पुलिस अधीक्षक चंदौली ने टीम की सराहना की है और नागरिकों से अपील की है कि, अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.