जसवंतनगर में अतिक्रमण और यातायात नियमों पर प्रशासन का शिकंजा, 22 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई की तैयारी

जसवंतनगर: जसवंतनगर नगर क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण और यातायात नियमों के खुले उल्लंघन के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने एक सख्त अभियान छेड़ दिया है। मुख्य रूप से आगामी मंगलवार, 22 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जिसके मद्देनजर पूरे नगर में मुनादी कराकर दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि लोगों ने स्वेच्छा से अपने-अपने अतिक्रमण नहीं हटाए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना और अतिक्रमण किए गए सामान की जब्ती भी शामिल है.

Advertisement

 

यह अभियान सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह और अधिशासी अधिकारी श्याम भजन सरोज के संयुक्त निर्देशन में चलाया जा रहा है। अधिकारियों की टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए. मुनादी के दौरान लोगों को अतिक्रमण के कारण होने वाली समस्याओं और प्रशासन की आगामी कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया गया.

 

इसके साथ ही, सीओ आयुषी सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की है. नगर में तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों, बिना हेलमेट के घूम रहे लोगों और ओवरलोड टेंपो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक चालान किए गए और उनसे लगभग ₹25,000 का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया. यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई.

प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम उठाते हुए पॉलिथीन के प्रयोग पर सख्ती दिखाई है. अधिशासी अधिकारी श्याम भजन सरोज ने प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचने के आरोप में दो दुकानदारों पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया. यह कार्रवाई नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

Advertisements