स्कूटी सवार युवती ने नहीं लगा रखा था हेलमेट, चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने जड़े थप्पड़, बैड टच भी किया… दोनों पक्षों पर केस

भोपाल : राजधानी में पुलिस को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग में तैनात एक पुलिसकर्मी (Bhopal Traffic Police) ने बगैर हेलमेट के जा रही स्कूटी सवार युवती से वर्दी का रौब झाड़ते हुए अभद्रता की, फिर सरेराह उसे थप्पड़ जड़ दिए। युवती ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने उसके सिर पर भी मुक्के मारे, जिससे नाक और मुंह से खून निकलने लगा।

Advertisement

युवती जब उस पुलिसकर्मी की शिकायत करने थाने पहुंची तो वहां भी सुनवाई नहीं हुई, बल्कि आरोपी पुलिसकर्मी की शिकायत पर पीड़िता के विरुद्ध ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया। बाद में जोन के डीसीपी ने दखल दिया तो महिला थाने में अगले दिन शिकायत की गई। इस पर पुलिस ने मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में पुलिसकर्मी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

अवधपुरी क्षेत्र का मामला

आमजन के प्रति पुलिस की बर्बरता का यह मामला अवधपुरी क्षेत्र का है। बुधवार शाम युवती (30) अपनी कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर स्कूटी से सामान खरीदने गई थी। वह हेलमेट नहीं पहने थी। पास में ही चेकिंग प्वाइंट था।

पीड़िता ने बताया कि चेकिंग प्वाइंट से आरक्षक जितेंद्र उसके पास पहुंचा व चालान बनाने को कहा। इस बीच प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे वहां पहुंचा और उसने युवती को चार थप्पड़ जड़ दिए। युवती से झूमाझटकी भी की। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसने उसे बैड टच भी किया था।

दोनों आरोपियों पर एफआईआर

पीड़िता गोविंदपुरा थाने पहुंची, जहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए बगैर सिर्फ मेडिकल करवाकर वापस भेज दिया। इसके बाद पीड़िता ने डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के पास शिकायत की। अगले दिन अतुल और उसके साथी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। बाद में डीसीपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को डीसीपी ऑफिस अटैच किया है। साथ ही उसकी जांच एडिशनल डीसीपी को सौंप दी है।

Advertisements