डिंडोरी: जिला चिकित्सालय डिंडोरी में कई महीनों से डीप फ्रीजर बंद पड़ा हुआ था,वही एक परिवार के मृत व्यक्ति के शव के लिए जब जरूरत पड़ी तो व्यवस्था मिल नहीं सकी। जानकारी जिला मुख्यालय के पत्रकारों को लगी,मामला सोशल मीडिया से लेकर संवेदनशील कलेक्टर नेहा मारव्या तक जा पहुंचा.
जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर नेहा मारव्या जिला अस्पताल पहुंची और एक साल से बंद पड़े डी फ्रिजर की जानकारी ली.कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तलब कर तत्काल कनेक्शन करवाया और निर्माण एजेंसी के अधिकारी और ठेकेदार को बुलाया है.
बिजली सब स्टेशन का काम एक साल से चालू,एक साल से बंद पड़े डी फ्रिजर जिला अस्पताल के प्रबंधक योगेन्द्र ने बताया कि जिला अस्पताल में बिजली का लोड अधिक है. इसलिए एक साल पहले लोक निर्माण विभाग सब स्टेशन बनाने का काम कर रही है. आधे से ज्यादा काम हो चुका है।पहले डी फ्रिजर चालू थे.सब स्टेशन निर्माण के दौरान उन्हें शिफ्ट किया गया है तब से दोनों डी फ्रिजर बंद पड़े है।ठेकेदार ग्वालियर का है.
वही जिला चिकित्सालय में दूसरे मंजिल का काम भी धीमी रफ्तार से चल रहा हैं,लेकिन इस तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं,अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों को चाहिए कि ठेकेदार से काम की रफ्तार तेज करवाए लेकिन अनदेखा कर सभी समय गुजारते हैं. समय के साथ साथ जब सामग्रियों की कीमत में इजाफा होगा तब ठेकेदार भी आधा काम छोड़कर रेट बढ़ाने का दबाव बनाएगा या काम छोड़कर भाग खड़े होंगे ,जैसा जिले के कई बड़े निर्माण कार्य में देखने को मिल चुका हैं.