राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नए मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होना है. मेयर चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है और अब तक किसी भी दल के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. अब आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है.
एमसीडी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान नामांकन के अंतिम दिन किया गया. आम आदमी पार्टी के इस फैसले के साथ ही यह तय हो गया है कि दिल्ली में अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मेयर होगा. कुछ ही महीने पहले हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली थी. बीजेपी ने दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुवाई में सरकार बनाई थी.
अब एमसीडी की सत्ता में भी बीजेपी की वापसी का रास्ता साफ हो गया है. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद समीकरण बदले और नंबरगेम में बीजेपी आगे हो गई थी.