मध्य प्रदेश : जबलपुर में यादव कॉलोनी चौकी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रेस’ लिखी सीयाज कार वाहन से 12 किलो 310 ग्राम अवैध गांजा ले जाते हुए तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन आरोपियों के पास से 2 लाख 46 हजार रुपए गांजा जप्त किया है जहां पुलिस ने साथी नरोपो के पास से नगदी पैसे भी पुलिस ने बरामद किए है,
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीेतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 12 किलो 310 गांजे के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है.
चौकी प्रभारी यादव कालोनी अनिल कुमार, बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नम्बर 41 जेडीओ आफिस के पास सफेद रंग की मारूती सुजुकी कम्पनी की सीयाज कार में तीन लडके जिनकी उम्र लगभग 25-28 वर्ष होगी भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखे बेचने के लिये स्कीम नम्बर 41 में खड़े हैं.
सूचना पर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, स्कीम नम्बर 41 में सफेद रंग की मारूती सुजुकी कम्पनी की सीयाज कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 6929 खड़ी दिखी, घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः पियुश बढोलिया उम्र 23 वर्ष निवासी कोष्टी मंदिर के पास गोहलपुर वर्तमान पता सुभाषनगर हनुमान मंदिर के पास गोहलपुर, विशेष कोरी उम्र 38 वर्ष आकाश ठाकुर उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी पाटन रोड बेनीखेडा थाना पाटन बताये.
जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेेने पर कार में पीछे की सीट में रखी प्लास्टिक की बोरी केा चैक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ गांजा की तौल करने पर 12 किलो 310 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 46 हजार रूपये का होना पाया गया, आरोपियों के कब्जे से 12 किलो 310 ग्राम गांजा, गांजा बिक्री के 37 हजार 500 रूपये तथा कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 6929 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है.
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविन्द, आनंद तिवारी,आरक्षक जय प्रकाश तिवारी,आशुतोष बघेल एवं चौकी प्रभारी यादव कालोनी अनिल कुमार, आरक्षक सचिन, आशतोष भारती, सिद्धार्थ तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल की सराहनीय भूमिका रही.