रायसेन में बड़ा हादसा, दुल्हन को विदा कराकर लौट रहे दूल्हे की कार पलटी; 6 की मौत..

मध्य प्रदेश के रायसेन में बड़ा सड़क हादसा हो गया. सवारियों दूल्हा-दुल्हन को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीच गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में 2 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. हादसे में दूल्हा और दुल्हन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक अन्य युवक भी घायल हुआ हुआ है. तीनों को इलाज के लिए रायसेन जिला अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बिहार के पटना से शादी कर वापस इंदौर लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार अचानक पुलिया के नीचे गिर गई. घटना रायसेन स्थित नेशनल हाइवे-12 जयपुर-जबलपुर पर बम्होरी गांव के पास हुई. कार में 9 लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. बताया जा रहा है कि कार चालक की आंख लग जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई.

मरने वालों में दो साल की बच्ची भी शामिल

कार में दूल्हा दीपक चोपड़ा और दुल्हन संगीता चोपड़ा सवार थे. हादसे में दूल्हा-दुल्हन और एक युवक रवि खोलवाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए रायसेन जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हे भोपाल रेफर किया गया हे. मृतको में दूल्हे का भाई नरेंद्र चोपडा, तस्वी उर्फ चीनू, ड्राइवर सौरभ शर्मा, घायल रवि खोलवाल की पत्नी सरिता शामिल हैं. मृतक मासूम तस्वी 2 साल रवि खोलवाल की बेटी है. सभी इंदौर के चन्दननगर के निवासी हैं.

पुल के नीचे गिरी कार

जानकारी के अनुसार, गाड़ी बमोरी ढाबा थाना सुल्तानपुर, जिला रायसेन के पास असंतुलित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को अहंकर नींद का झोंका आ गया. तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.108 एंबुलेंस की मदद से घायल एवं मृतकों को अस्पताल भिजवाया. गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया हे.

Advertisements