श्योपुर : जिले में सोमवार को दो सड़क हादसे देखने को मिले.जहां दो अलग अलग हुए सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिनकी हालात गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पहला सड़क हादसा श्योपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव के पास हुआ जहां बाइक सवार हेमंत पुत्र शंभू मीणा उम्र 25 साल निवासी रायपुरा और अजय पुत्र मुकेश मीणा उम्र 18 निवासी रायपुरा अपनी बाइक पर सवार होकर श्योपुर शहर की ओर आ रहे थे.
तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.जिससे दोनों युवक घायल हो गए जिनको श्योपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. बही दूसरा सड़क हादसा श्योपुर जिले की कराहल थाना क्षेत्र के गौरस गांव के पास हुआ जहां गौरस निवासी युवक भीमा पुत्र बाबू आदिवासी उम्र 28 साल को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया.
जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आप तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां घायलों का उपचार जारी बना हुआ है. तीनों घायलों की हालात गंभीर बनी हुई है.
चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी बोला दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है
श्योपुर जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी सुरेन्द्र सिंह जाट बोले कि रायपुरा गांव में हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल हुए है. जिनको अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी है।जिनकी हालात नाजुक बनी हुई है. दूसरा हादसा श्योपुर जिले की कराहल थाना क्षेत्र के गौरस पर हुआ है। जहां एक युवक शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया है. तीनों युवकों की हालात नाजुक बनी हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कराहल थाना प्रभारी बोले घायल को तत्काल जिला अस्पताल रैफर किया गया
कराहल थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि गौरस के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन टक्कर देकर मौके से फरार हो गया है. युवक को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अध्यक्ष में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.