Left Banner
Right Banner

बीजापुर में लाल आतंक को झटका, दो इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

बीजापुर : जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 07 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नक्सली पर 1 लाख रुपये का नगद इनाम है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान 7 नक्सली गिरफ्तार 

बीजापुर पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सूचना मिली कि नक्सली तेंदुपत्ता वसुली, लेवी वसुली को लेकर ग्रामीणों के साथ अलग अलग जगह बैठक कर रहे है. इस जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी. इस अभियान में सात नक्सलियों को भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गिरफ्तार किया.

सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने केशामुण्डीपारा केशकुतुल, सुराखाड़ा, केशकुतुल और तुरेनार से कुल 07 नक्सलियों को भागते हुए घेराबंदी कर पकड़ा है. सुरक्षाबलों ने पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री, टंगिया, माओवादी प्रचार-प्रसार की सामग्री, पाम्पलेट बैनर आदि बरामद किया है.

Advertisements
Advertisement