Left Banner
Right Banner

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में युवक ने किया तमंचे से फायर, पुलिस विभाग कार्रवाई में जुटी

सहारनपुर इस समय युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है. वायरल होने की चाह में तरह-तरह की रील्स बनाकर अपलोड की जा रही हैं.

ऐसा ही एक मामला सहारनपुर से सामने आया है, जहां एक युवक का तमंचे से फायर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो थाना सदर बाजार क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें युवक खुलेआम तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा है.

 

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो हसनपुर चुंगी टेलीफोन एक्सचेंज, सेक्टर 99 का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा है कि इस तरीके से तमंचा लेकर वीडियो नहीं बननी चाहिए ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement