सहारनपुर पुलिस ने नष्ट किया 1987 से जब्त अवैध हथियारों का जखीरा, कोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

सहारनपुर पुलिस ने 1987 से जब्त किए गए अवैध हथियारों का भारी जखीरा नष्ट कराया. इस जखीरे में 1300 से अधिक तमंचे, 2300 से ज्यादा कारतूस और 2861 चाकू, छुरी व तलवारें शामिल थीं. सभी हथियारों पर जंग लगा हुआ था और इनका उपयोग किसी भी तरह से गैर कानूनी था. इसलिए इन्हें कोर्ट के आदेश पर नष्ट किया गया.

पुलिस के अनुसार, ये सभी हथियार पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में चेकिंग के दौरान बरामद किए गए थे. जब पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है और उससे हथियार बरामद होते हैं, तो उन्हें मालखाने में सुरक्षित रख लिया जाता है।कोर्ट में मुकदमा चलने पर पुलिस को ये हथियार सबूत के तौर पर पेश करने होते हैं. इसी प्रक्रिया में साल दर साल इनकी संख्या बढती चली गई. अब सदर मालखाने से इन हथियारों को नष्ट किया गया है. इसके लिए बाकायदा कोर्ट से अनुमति ली गई.

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस ने ये अवैध हथियार 1987 से संभालकर रखे हुए थे. अब कोर्ट के निर्देश पर वर्ष 1987 से लेकर वर्ष 2000 तक के बीच पकड़े गए सभी अवैध हथियारों को नष्ट कर दिया गया है. हालांकि, वर्ष 2000 के बाद बरामद किए गए हथियार अभी भी मालखाने में सुरक्षित रखे गए हैं क्योंकि उनमें से अधिकांश मामलों की सुनवाई कोर्ट में अभी चल रही है. इसलिए उन्हें अभी नष्ट नहीं किया जा सकता.

 

Advertisements
Advertisement