जबलपुर में हथियारबंद बदमाशों का तांडव! तलवारें लहराकर मोहल्ले में मचाया आतंक

मध्य प्रदेश : बेख़ौफ बदमाशों का तांडव एक बार फिर सामने आया है जहां बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर जमकर तांडव मचाया, जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र झंडा चौक में देर रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. हथियार से लैस चार से पांच बदमाशों ने इलाके की तीन गालियों में कई घंटो तक कोहराम मचाया.

Advertisement

इस दौरान स्थानीय लोगों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची, पर उससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात हुई घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में दहशत मची हुई है.

रहवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हुए गश्त ना लगाने का आरोप लगाया है. शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.

दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे संजय लोधी, सौरभ चौधरी अपने चार से पांच दोस्तों के साथ खुलेआम हथियार लहराते हुए झंडा चौक क्षेत्र में घूमते रहे. बदमाशों ने सबसे पहले हरछठ चौधरी नाम की महिला के घर पहुंचे, और गाली-गलौच करते हुए दरवाजे पर तलवार मारकर उन्हें बाहर निकलने को कहा.

जब महिला बाहर नहीं निकली तो घर के बाहर खड़ी टू-व्हीलरों के ऊपर पत्थर पटककर तोड़फोड़ कर दी. करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद दूसरी गली में पहुंचे जहां रज्जू चौधरी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, और फिर वहां से भी भाग गए.

 

झंडा चौक पर आतंक मचाने से पहले यही बदमाश इंदिरा नगर भी गए थे, जहां पर कि इन लोगों ने तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया. पीड़िता हरछठ चौधरी का कहना है, कि आए दिन संजय लोधी अपनी गैंग के साथ मोहल्ले में आतंक मचाता है, कभी भी किसी के घर में घुसकर मारपीट करना, तोड़फोड़ करना, यह उसका काम है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर देर रात को रांझी थाना पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.

रांझी थाने में पदस्थ एसआई का कहना है कि देर रात को जैसे ही जानकारी मिली कि, झंडा चौक में कुछ बदमाश तलवार लेकर घूम रहे है, और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे है. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची, पर उससे पहले वो फरार हो गए. संजू लोधी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements