औरंगाबाद के नए डीडीसी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगी अनन्या सिंह, 19वीं बैच की हैं आईएएस अधिकारी

औरंगाबाद : भारतीय प्रशासनिक सेवा की 19 वीं बैच की तेज तर्रार आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह को औरंगाबाद का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली अनन्या सटीक रणनीति और सही दिशा में प्रयास करने के चलते पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 51 वां रैंक हासिल किया था.

Advertisement

 

शुरू से ही काफी मेधावी रही अनन्या दसवीं एवं 11 वीं बोर्ड की परीक्षा में भी जिला टॉप रही थी. अनन्या सिंह दसवीं और बारहवीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आ गईं. उन्होंने यहां के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लिया था.इस कॉलेज से अनन्या ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया था.

Advertisements