सुपौल : मेंहदी का रंग पड़ गया फीका, बहन की डोली की जगह निकली भाई की अर्थी

सुपौल : जिले में एक घर में मेंहदी का रंग फीका पड़ गया, जिस घर से निकलना था बहन की डोली डोली उस घर से भाई का अर्थी निकला है. इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहम हैं, बाजार क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया.

Advertisement

जिस घर से सोमवार की रात बेटी की डोली उठनी थी उसी घर से शादी के दिन बेटे की अर्थी उठी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 निवासी व्यवसायी रमेश गुप्ता का पुत्र गोलू कुमार (18) और जागुर वार्ड 11 निवासी मुकेश कुमार (22 ) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. मालूम हो कि गोलू अपने छोटे चाचा की बहन की शादी के हल्दी के रस्म में शामिल मेहमानों को अपने कार से पिपरा छोड़कर घर लौट रहा था.

तभी थाना क्षेत्र के लालपट्टी धर्मकांटा के पास उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक हाइवा ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर स्वजन भी तुरंत पहुंचे.

अस्पताल के डाक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत रेफर कर दिया. गोलू को स्वजन सुपौल के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां से उसे सिलीगुड़ी रेफर किया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सिलीगुड़ी में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही इसकी सूचना घर पहुंची पूरे परिवार पर मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा.

शादी का घर चंद मिनटों में मातम में बदल गया. मृतक गोलू की बहन की शादी सोमवार को होनी थी. घर और परिवार के लोग घर को सज चुके थे , टेंट लगे थे, बारात आने को तैयार थी. हल्दी, मेहंदी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं. मेंहदी का रंग की हाथों में चढ़ा भी नहीं था कि भाई का खून से शरीर लाल हो चुका था. गोलू की मौत की खबर ने पूरे परिवार के साथ साथ बाजार क्षेत्र के सभी लोगों को गमगीन कर दिया.

 

Advertisements