बेंगलुरु में डीआरडीओ में तैनात एयर फोर्स के विंग कमांडर आदित्य बोस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा गया था. वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे, जब उनके साथ मारपीट और गालीगलौज की गई थी. अधिकारी ने कार्रवाई न किए जाने पर सेल्फ डिफेंस में कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी, लेकिन अब पता चला है कि उनपर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
विंग कमांडर आदित्य बोस इस घटना के बाद कोलकाता के लिए रवाना हो गए. उनकी पत्नी मधुमिता ने उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने के बाद बयप्पनाहल्ली पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एयरपोर्ट जाने के दौरान हुआ था हमला
विंग कमांडर आदित्य बोस ने मारपीट के मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया था और अपनी आपबीती बताई थी. 18 अप्रैल को यह घटना उस समय हुई जब आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता अपनी गाड़ी से डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे.
डीआरडीओ का स्टीकर देखकर करने लगे गालीगलौज!
विंग कमांडर ने बताया था कि रास्ते में एक बाइक सवार ने उनका रास्ता रोककर गाड़ी के डीआरडीओ स्टीकर को देखकर अपशब्द कहना शुरू कर दिया था. विंग कमांडर बोस ने बताया कि जब उन्होंने सामना करने के लिए गाड़ी से बाहर कदम रखा, तो बाइक सवार ने अपनी चाबी से उनके माथे पर वार किया, जिससे वह घायल हो गए और खून बहने लगा.
आरोप के मुताबिक, कुछ अन्य लोग भी उस बाइकर के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे. आरोपों के मुताबिक, उनमें से एक शख्स ने पत्थर उठाकर उनपर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे. बाद में उन्होंने आरोपियों की तस्वीरें भी शेयर की थी, और अन्य तस्वीरों में विंग कमांडर के चेहरे पर पट्टियां देखी गई थी.