समस्तीपुर: हसनपुर में तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क पार कर रही बच्ची को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

समस्तीपुर : जिले हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के छोटकी रजवा गांव स्थित वार्ड संख्या 01 में टेंपो की ठोकर से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे के बाद थाना क्षेत्र के छोटकी रजवा गांव निवासी प्रदीप कुमार रजक की तीन वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपू ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों ने आनन फानन में उक्त बच्ची को लेकर स्थानीय पीएचसी गए जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने ठोकर मार कर भाग रहे टेंपू को पकड़ कर टेंपू चालक को बंधक बना लिया. वहीं इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं परिजनों ने आपसी सामाजिक स्तर पर सामंजस्य बनाने का बात बताया गया और पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिए.
बताया गया हैं कि जिस समय इस घटना घटी उस वक्त कुछ समय के लिए सड़क भी जाम किया गया.

Advertisements