पति पत्नी ने गले का फांसी फंदा लगाकर की आत्महत्या 

 

Advertisement

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना बीतीरात थाना क्षेत्र के गांव नकहापिपरी में गृह कलह के कारण पति पत्नी ने एक ही साड़ी में फांसी लगाकर की आत्म हत्या। गले का फांसी फंदा बनाकर अपने घर में ही कुंडे से लटककर आत्महत्या की है। परिवार वाले रात में ही बिना पुलिस सूचना दिए लटक रहे शवों को उतार कर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। मृतका के परिवार वालो की सूचना घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर दाह संस्कार रूकवा दिया। रात में ही पुलिस दिनों शवों कों भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।

फरधान थाना क्षेत्र नकहा पिपरी सासिया कालोनी निवासी विजय पाल का 48 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह साड़ी का फांसी फंदा बनाकर घर की झोपड़ी में ही लटक कर आत्महत्या कर लिया है । मृतक मनोज सिंह की पत्नी तारावती आयु 32 वर्ष भी उसी साड़ी के दूसरे छोर से पति के साथ गले में फांसी फंदा बनाकर आत्महत्या किया है। थाना क्षेत्र मृतका की मां मुन्नी देवी और भाई सोनू सासिया कालोनी देवकली निवासी ने बताया दोनों लोगो ने आधीरात के बाद कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगा ली थी। परिवार वाले लटक रहे दोनों शवों को रात में उतरवाकर दाह संस्कार करना चाहते थे। लेकिन हम लोगो को किसी तरह सूंचना मिली मौके पर आकर रोकवाकर पुलिस कों सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। मृत्यु कारण जानने के लिए मृतक के पिता विजयपाल की फ़ौती सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों के पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कल रात पति-पत्नी दोनों का आपस में विवाद हुआ था। उसके बाद पति पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव घर के अंदर ही परिजनों ने सुबह चार बजे लटके हुए देखे थे। मृतका के भाई सोनू की सूचना पर मृत्यु का कारण जानने के लिए दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements