श्रावस्ती में सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार साधु को मारी टक्कर, हुई मौत

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के कटरा मथुरा मार्ग पर एक साधु की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई , साइकिल सवार साधु को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृतक साधु की पहचान कंजडवा गांव के रहने वाले सज्जन उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है, पुलिस के द्वारा मृतक साधु के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती जिले के कटरा – मथुरा मार्ग का है जहां पर 50 वर्ष के साधु सज्जन क्षेत्र में भंडारा और मंदिर निर्माण के लिए चंदा तैयार करने का काम करते थे. साइकिल से आसपास के इलाकों में जाकर रसीद काटा करते हैं मथुरा और कटरा मार्ग पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 50 वर्षीय सज्जन की मृत्यु हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उनके परिजनों को दी गई, बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन इस दौरान अस्पताल पहुंचे. मृतक साधु सज्जन के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.

Advertisements