अमेठी में दिनदहाड़े दलित युवक की बांके से गला काटकर निर्मम हत्या

अमेठी में दिनदहाड़े हत्या की बड़ी वारदात सामने आई जहां मुर्गी फार्म पर सो रहे दलित केयरटेकर की अज्ञात बदमाशों ने बांके से गला कटकर निर्मम हत्या कर दी।घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।घटना जामो थाना क्षेत्र के अल्प का पुरवा गांव की है.फिलहाल दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से ग्रामीणों में जबरजस्त आक्रोश है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के अल्प का पुरवा गांव का है जहां रितेश सिंह का मुर्गी फार्म है।इसी मुर्गी फार्म पर गांव का रहने वाला शिवम कोरी पुत्र छोटेलाल केयरटेकर था।इसके साथ ही शिवम मजदूरी का भी काम करता था।आज शाम करीब 6 बजे शिवम मुर्गी फार्म पर सो रहा था तभी अज्ञात बदमाश पहुंचे और शिवम के गले पर बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मरा समझ कर वहां से फरार हो गए।कुछ देर बाद परिजन जब मुर्गी फार्म पर पहुंचे तो खून से लथपथ शिवम को देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों के साथ ग्रामीण शिवम को लेकर जामों सीएचसी पहुंचे जहां चंद मिनट बाद ही शिवम ने दम तोड़ दिया।हत्यारों ने घटना को इतनी निर्ममता से अंजाम दिया कि शिवम का सिर धड़ से अलग हो गया।घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर रही है. दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शिवम के परिजनों में भी जबरदस्त आक्रोश है।सूत्र बता रहे है कि इस हत्याकांड को गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है.

Advertisements