Left Banner
Right Banner

समस्तीपुर : हथियार लहराते वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा, 2 युवक गिरफ्तार

समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौली गांव के युवक को देसी कट्टा लहराते वीडियो वायरल करना  महंगा पड़ गया. बताते चलें कि हथियार लहराते वायरल वीडियो के आधार पर विभूतिपुर पुलिस ने छापेमारी कर हथियार लहराने वाले युवक के साथ उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर दो देसी कट्टा एवं सात जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

बताते चलें कि समस्तीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के गंगौली वार्ड संख्या-14 निवासी सुरेश महतो के पुत्र रौशन कुमार एवं साखमोहन गांव स्थित वार्ड संख्या-7 निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र त्रिभुवन कुमार के रूप में की गई है. वहीं इस मामले में विभूतिपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया है कि आर्म्स एक्ट से संबंधित नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

बताते चलें कि इन दिनों समस्तीपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र में युवाओं के द्वारा खुलेआम हथियार लहराते फोटो वीडियो वायरल करते हैं कुछ तो दिखावा करने के ऐसा करते हैं तो कुछ क्षेत्र में खौफ फैलाने के लिए. समस्तीपुर पुलिस लगातार छापेमारी एवं गिरफ्तारी की कारवाई कर रहे हैं उसके बावजूद भी युवा ऐसी हरकत करने के बाज नहीं आ रहे है. हथियार लहराना और अवैध हथियार रखना कानून अपराध है इससे बचे.

Advertisements
Advertisement