Left Banner
Right Banner

जशपुर: नवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनैस एजुकेशन कोर्स हेतु 18 से 21 महीने तक का होगा आवासीय प्रशिक्षण

जिला प्रशासन जशपुर की अभिनव पहल पर नवगुरुकुल फाउंडेशन जिले के युवाओंको बिजनेस स्किल्स में दक्ष बनाने के लिए कोर्स प्रारम्भ कर रहा है, जो 18 से 21 महीने का आवासीय प्रशिक्षण होगा. जिले के युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है. यह 18-21 महीने के आवासीय प्रशिक्षण के बाद नौकरी का सुनहरा अवसर है.

कोर्स के दौरान फ्री कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और बिजनेस स्किल्स की ट्रेनिंग, फ्री हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और भोजन पूरी तरह से आवासीय और जॉब-ओरिएंटेड कोर्स की सुविधा मिलेगी.

नवगुरुकुल की अब तक की उपलब्धियांः

100 से अधिक विद्यार्थी पहले ही कोर्स से जुड़ चुके हैं. 45 से अधिक विद्यार्थी देश की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट पा चुके हैं. जिन्हे लगभग 15,000 से 20,000 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिल रहा है.

प्रवेश की प्रक्रियाः

कोर्स हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट होगी, जिसमें 8वीं कक्षा स्तर का बेसिक गणित, लर्निंग राउंड में टीम मेंबर के साथ टेस्ट और कैंपस कल्चर पर बातचीत की जाएगी. कोर्स और प्रशिक्षण संबंधी जानकारी तथा प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन https://admissions.navgurukul.org/partnerLanc में एवं संपर्क नंबर 9528194379, 7999546881 पर कॉल किया जा सकता है. प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है. जल्दी से जल्दी कैंपस पहुंचकर अपनी सीट और प्रवेश सुनिश्चित करें.

Advertisements
Advertisement