खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति सम्बद्ध विभागों की समीक्षा हेतु कलेक्टर ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कलेक्टर ने उपार्जित धान के उठाव की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने उठाव तीव्र करने के लिए मिलर्स से चर्चा करने एवं समय पर उठाव ना करने वाले मिलर्स के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. उन्होंने समितियों से धान उठाव में शून्य प्रतिशत शॉर्टेज सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने आगामी खरीफ फसल वर्ष को ध्यान में रखते हुए बीज एवं खाद का पर्याप्त भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित करने को कहा. इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रतिदिन भंडारण एवं वितरण की स्थिति से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए खरीफ फसल वर्ष के शुरू होने के पूर्व खाद एवं बीज का अधिक से अधिक मात्रा में उठाव सुनिश्चित करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. उन्होंने मई माह के अंत तक 40 प्रतिशत से अधिक उठाव सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने राशन कार्डों में हर सदस्य का ई-केवायसी अवश्य कराने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने बचे हुए लोगों के घर जाकर ई-केवायसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मृत लोगों के नामों को विलोपित करने को भी कहा.
उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु शेष लोगों को राशनकार्ड का लाभ दिलाने के लिए सभी का आधार निर्माण कराकर राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण एवं भंडारण की स्थिति का जायजा लेते हुए सभी उचित मूल्य दुकानों का नियमानुसार निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के तहत आने वाले आवेदनों को 1 माह के भीतर निराकरण करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कृषि आदान समाग्री समय पर प्राप्त हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.