Left Banner
Right Banner

जशपुर: अपर आयुक्त ने आवास प्लस 2.0 में हितग्राही का किया सर्वे, रायकेरा में प्रगतिरत अमृत सरोवर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अपर आयुक्त अशोक चौबे ने विगत दिवस 20 अप्रैल को जशपुर जिले के जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम पंचायत जुरगुम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस 2.0 में हितग्राही का सर्वे किया. साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायत रायकेरा में प्रगतिरत अमृत सरोवर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान राज्य कार्यालय से विभाष तिवारी एवं जिला स्तर से कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे एवं जनपद स्तरीय मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास की टीम उपस्थित थी.

Advertisements
Advertisement