जशपुर: अपर आयुक्त चौबे ने मनोरा और बगीचा विकासखंड प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

अपर आयुक्त अशोक चौबे, महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यपालन अभियंता शिवकुमार सिन्हा और मनरेगा राज्य कार्यालय से तकनीकी सहायक विभाष तिवारी के द्वारा विगत दिवस 19 अप्रैल 2025 को जशपुर जिले के विकासखण्ड मनोरा के ग्राम पंचायत करदना, तालासिली और बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सन्ना, डुमरकोना में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया.

Advertisement

जिले में प्रधानमंत्री आवास व जनमन आवास के साथ-साथ मनरेगा और जल संसाधन विभाग के साथ अभिसरण से बने मिट्टी बांध, नहर लाइनिंग आदि कार्यों का भी अवलोकन किया.

निरीक्षण के पश्चात जिला पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में सभी जनपद सीईओ, आरईएस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास की जिला पंचायत एवं जनपद के टीम समीक्षा बैठक ली और योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं आजीविका विकास गतिविधियों से मनरेगा को जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाते हुए अधिक से अधिक आवास को शीघ्र पूर्ण करने, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मिशन मोड में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया.

Advertisements